कोरोना वायरस के केस अब थमने लगे है। जिसके बाद सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में लगी पाबंदियों पर छूट देनी शुरु कर दी है। इस कड़ी में इंडियन रेलवे ने भी ट्रेनों को बहाल कर दिया है। सात ही प्लेटफॉर्म पर टिकटों की बिक्री को फिर से शुरु कर दिया है। पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की सुविधा शुरु कर दी है। कोविड 19 के बढ़ते कहर को देखते हुए ये सुविधा बंद कर दी गई थी। अब तकरीबन चार महीने बाद टिकिट सुविधा फिर से शुरू किया है।
आपको बता दें कि रतलाम मंडल मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में फैला हुआ है। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, दाहोद, देवास, नागदा, नीमच और मंदसौर के रेलवे स्टेशनों पर प्रत्येक 'प्लेटफॉर्म टिकट' की दर 30रुपये तय की गई है, जबकि मंडल के अन्य स्टेशनों पर एक टिकट 10रुपये की है।
Also Read- IRCTC के जरिए हर महीने कमा सकते हैं 80हजार रुपए से ज्यादा- देखिए पूरा प्रोसेस
इससे पहले देश की दो प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस को शुरु किया गया। कोरोना के चलते बंद हो गई इन ट्रेनों में आप फिर से सफर कर सकते हैं। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके दी। ट्वीट में बताया कि इंडियन रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन-झांसी-हजरत निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस को बहाल कर दिया है और ये 21 जुलाई से पटरियों पर दौड़ रही हैं।