अगर आप भी सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए बड़ी काम की है। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक आपको सस्ते दामों में घर, प्लॉट और दुकान खरीदने का मौका दे रहा है। दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। आईओबी प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है। ये निलामी आज, 17 अगस्त और 15 सितंबर को होगी। ये उन लोगों की प्रॉपर्टी की ई नीलामी होगी, जो डिफॉल्ट की लिस्ट में शामिल है। इस ई नीलामी में आप भी हिस्सा लेकर बेहद सस्ते दाम पर घर, दुकान या प्लॉट खरीद सकते हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक ने ट्वीट कर मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी है। आईबीओ के ट्वीट के मुताबिक, 23 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर 2021 को ई-ऑक्शन किया जाएगा। इसमें तीन कैटेगरी रखी गई हैं। अगर आप इस ई नीलामी का हिस्सा बनना चाहते है तो प्रॉपर्टी की डिटेल्स बैंक की वेबसाइट iob.in पर चेक कर लें। चलिए आपको बताते है कि आप कैसे करें चेक,
सबसे पहले iob.in वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर Properties Available For Sale के विकल्प पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर आपको Property Type के ऑप्शन दिखेगा।
इस ऑप्शन में फ्लैट, वेयरहाउस, इंडस्ट्रियल यूनिट, रेजिडेंशिल समेत कई तरह के विकल्प होंगे।
यहां से आप इन प्रॉपर्टीज की डिटेल्स पढ़ सकते है।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: आपके घर पर पड़ने वाली इन पांच चीजों की परछाई हैं बेहद अशुभ, बर्बाद कर सकती है आपका करियर और पैसा
आपको बता दें कि इस ई- नीलामी में 244 फ्लैट, 503 प्लॉट, 1503 रेजिडेंशियल, 338 कमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल है। इस ई नीलामी का हिस्सा बनने के लिए आपको संबंधित संपत्ति के लिए अर्नेंस्ट मनी डिपॉजिट, संबंधित बैंक शाखा में KYC डॉक्यूमेंट्स दिखाना होगा। इसके अलावा, डिजिटल सिग्नेचर भी हो। संबंधित बैंक शाखा में EMD जमा करने और KYC डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद बोली लगाने वालों के ईमेल आईडी पर ई-नीलामीकर्ता लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजेंगे। नियमों के मुताबिक ई-नीलामी के दिन समय पर लॉग-इन करके बोली लगानी होगी, बोली लगाकर आप भी घर, दुकान या प्लॉट अपने नाम कर सकते हैं।