Hindi News

indianarrative

अच्छी खबर! Petrol होगा 4 रु. और Diesel 5 रु. लीटर सस्ता!

photo courtesy Google

पेट्रोल और डीजल के कीमतों ने लोगों की जेबों में डाका डाला हुआ है। आसमान को छूते दाम लोगों का बजट बिगाड़ रही है, लेकिन इस बीच खबर सामने आ रही है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आएगी। कच्चे तेल की कीमतें 77.60 डॉलर प्रति बैरल से घट कर 68.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। ये पिछले 10 महीनों में कच्चे तेल के दाम में सबसे बड़ी गिरावट है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकारी तेल कंपनियां भी जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Pakistan के सालभर बजट के जितनी कमाती है Porn Websites, यहां देखें अश्लील धंधे की असली सच्चाई

अगर पिछले आठ दिनों में क्रूड के दाम में हुई सिर्फ 8.20 डॉलर की गिरावट के मुताबिक देखें तो पेट्रोल की कीमत में चार रुपये प्रति लीटर और डीजल में पांच रुपये प्रति लीटर की कटौती हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो सरकार को भी काफी राहत मिलेगी। खासतौर पर ऐसे समय में, जब संसद का मानसून सत्र चल रहा है और विपक्षी दल लगातार महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। दूसरी राहत वाली बात ये होगी कि इससा असर राजस्व संग्रह पर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Lamborghini ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, तीन साल के अंदर कर दिखाया ऐसा कमाल कि Huracan और Aventador भी रह गई पीछे

केंद्र और राज्य सरकारों के लिए राजस्व संग्रह का सबसे बड़ा जरिया पेट्रोलियम उत्पाद ही हैं। लोग जो पेट्रोल और डीजल को खरीदते है और पैसे देते है, उसमें 60 फीसद हिस्सा केंद्र और राज्य के खजाने में चला जाता है। सरकार को एक और फायदा ये होगा कि महंगाई दर को नीचे लाने में मदद मिलेगी। फिलहाल. क्रूड ऑयल कीमतों में गिरावट के दो कारण हैं। पहला, तेल उत्पादक देशों संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बीच विवाद खत्म होने से वैश्विक स्तर पर क्रूड उत्पादन में चार लाख बैरल प्रति दिन की बढ़ोतरी की गई है। दूसरी वजह ये है कि कई देशों में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण रोजगार का बुरी तरह प्रभावित होना।