Hindi News

indianarrative

इन महिलाओं के खाते में मोदी सरकार भेज रही ‘इतने हजार’ रुपए, आपको कैसे मिलेगी यह रकम, जाने यहां पूरी जानकारी

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

कोरोना संकट के बीच आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अधिकांस मामलों में आमदनी का कोई सीधा जरिया न होने की वजह से किसी भी आदा में गरीब वर्ग की महिलाओं और बच्चों की मुश्किलें सबसे पहले और सबसे ज्यादा बढ़ती है। और उस वक्त तो स्थिति और ज्यादा मुश्किल हो जाती है, जब महिला गर्भवती हो, क्योंकि ऐसी स्थिति में उन्हें अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना उनके लिए वरदान साबित हो रही है।

यह भी पढ़े- मकर राशि वाले न करें इन तीन राशि वालों से ब्रेकअप, नहीं तो जिंदगी भर करना पड़ेगा पछतावा

इस योजना की शुरूआत जनवरी 2017 में की गई थी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। अब तक लाखों-करोड़ों महिलाओं के इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है और फायदा उठा रही हैं। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार गर्भवती महिलाओं के खाते में 5000 हजार रुपये दे रही है।

महिलाएं ऐसे उठा सकती हैं लाभ

गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के विकास को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार ने PMMVY योजना बनाई है। जिसके तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं को 5000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. 5000 रुपए तीन अलग अलग किश्तों में दी जाती है। हालांकि, 19 साल से पहले गर्भवती हुई महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़े- कोरोना की दूसरी लहर के बीच अगर Employee को बुला रहे हो ऑफिस, तो इन पांच बातों का करना होगा कंपनी को पालन

कब-कब मिलता है पैस

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पांच हजार रूप दिए जाते हैं। पहली किश्त 1000 रुपए की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर गर्भवती महिला का पंजीकरण होने पर दिया जाता है, दूसरी किश्त 2000 रुपए 180 दिनों के अंदर और तीसरी किश्त 2000 रुपए की प्रसव के बाद और शिशु के प्रथम टीकाकरण का चक्र पूरा होने के बाद सिधा खाते में आ जाता है।

जिन महिलाओं की आर्थि स्थिति काफी कमजोर है उन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान मजदूरी में हुए नुकसान को कुछ कम करना है। इस आर्थिक मदद के मिलने से गर्भवती महिलाओं को आराम करने का समय मिल जाता है।

यह भी पढ़े- लॉकडाउन में पाएं मखमली सी मुलायम त्वचा

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

मातृत्व वंदना योजना 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, यानी की लाभार्थी खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले लाभार्थी को www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर सकेंगे।