Hindi News

indianarrative

10 साल बाद देशी कारों को बजा डंका- विदेशी कंपनियों के छुड़ा रही छक्के- हर गाड़ी पर कर रही ज्यादा कमाई

10 साल बाद ये देशी कारों ने मारा बाजी

भारतीय बाजार में अब वो समय आ गया है जब विदेशी वहानों से ज्यादा देशी वाहनों को तवज्जो दिया जा रहा है। इस कड़ी में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश में विदेशी वाहन कंपनियों के छक्के छुड़ा रही है। कंपनी अपनी वहानों में इतनी सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान कर रही है कि लोग अब विदेशी कारों को भूलने लगे हैं। यहां तक की कंपनी अपनी हर गाड़ी पर मारुति सुजुकी से ज्यादा कमाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- इस वक्त सबसे ज्यादा बिक रही है देश में यह 7 सीटर खूबसूरत कार- देती है 26 KM का माइलेज

टाटा मोटर्स अब सबसे सुरक्षित गाड़ियों के लिए जानी जाने लगी है। फीचर्स के मामले में टाटा की वाहनें किसी से पीछे नहीं हैं। और यही कारण रहा है कि टाटा की टिगोर, टियागो से लेकर नेक्सॉन तक की कारों को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में टाटा ने पंच लॉन्च किया है जिसे भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लगभग कंपनी के हरएक मॉडल को पसंद किया जा रहा है। एक रिपोर्ट की माने तो, कंपनी सिंगल कार पर मार्केट लीडर मारुति सुजुकी की तुलना में ज्यादा पैसे कमा रही है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि, टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में प्रति कार 45,810 रुपये का प्रॉफिट कमाया है। यह इसी अवधि के दौरान मारुति सुजुकी की तुलना में लगभग दोगुना है। और ऐसे 10 वर्षों में पहली बार हुआ है जब देशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री वाहन डिवीजन का मार्जिन बढ़कर 5.2 प्रतिशत हो गया है। वहीं, मारुति की बात करें तो कंपनी के लिए यह मार्जिन 4.2 प्रतिशत तक गिर गया है।

यह भी पढ़ें- भारतीयों के लिए Maruti Suzuki ला रही अपनी एक पॉपुलर कार की नई जनरेशन

टाटा मोटर्स की ग्रोथ की वजह के बारे में बात करें तो कंपनी 2016 के बाद से अपनी ऐसी रणनीति बदली की मार्केट में छा गई। टियागो के लॉन्च के बाद कंपनी ने टिगोर, नैक्सॉन, हैरियर, अल्ट्रोज, सफारी और पंच को लॉन्च किया। इन सभी मॉडल्स को ग्राहकों ने खूब पसंद किया और कई कारें तो बेस्ट सेलिंग में शामिल हो गई हैं। 2016 से 2021 तक, टाटा ने शानदार मॉडल्स को लॉन्च किया। इसके साथ ही टाटा एकमात्र भारतीय ब्रांड है जिसके पास देश में तीन 5-स्टार रेटेड कारें नेक्सॉन, अल्ट्रोज़ और पंच हैं