Hindi News

indianarrative

इस वक्त सबसे ज्यादा बिक रही है देश में यह 7 सीटर खूबसूरत कार- देती है 26 KM का माइलेज

इस वक्त सबसे ज्यादा बिक रही है देश में यह 7 सीटर खूबसूरत कार

भारतीय बाजारों में इस वक्त कई विदेशी वाहनों का जबरदस्त पैठ है, लेकिन लंबे समय से देखें तो मारुति सुजुकी की ज्यादा ग्राहकों के बीच लोकप्रियता रही है। कंपनी शहरों से लेकर गांव तक में अपनी लोकप्रियता की छाप छोड़ने में कामयाब रही। मारुति की इस वक्त एक 7सीटर MPV कार धमाल मचा रही है। इसकी बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही इसमें जबरदस्त माइलेज 26KM का मिलता है।

यह भी पढें- भारतीयों के लिए Maruti Suzuki ला रही अपनी एक पॉपुलर कार की नई जनरेशन

इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, हालांकि, सस्ता होने के बाद भी पेट्रोल कई जगह 100रुपए के करीब है। ऐसे लोग CNG कार की तरफ मूव कर रहे हैं। मारुति का यह कार Maruti Suzuki Ertiga जिसके सीएनजी वेरिएंट में जबरदस्त उछाल आया है। ये कार अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इसके साथ ही यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7सीटर MPV कार है।

अक्टूबर 2021में मारुति सुजुकी अर्टिगा की कुल 12,923यूनिट्स बिकीं। इससे ऊपर सिर्फ मारुति सुजुकी ऑल्टो और बेलेनो ही थीं। पिछले साल अक्टूबर से तुलना करें तो अर्टिगा ने कुल 67फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। अक्टूबर 2020में इसकी 7,748यूनिट्स बिकी थीं। मारुति सुजुकी अर्टिगा कंपनी के उन चुनिंदा मॉडल्स में से एक है, जिसने पिछले महीने बिक्री में ग्रोथ दर्ज की है। इस एमपीवी की कीमत 7.96लाख रुपये से शुरू होती है और 10.69लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढें- इस पॉपुलर SUV पर मिल रहा 1 लाख रुपए तक की छूट

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स, LED टेल लैंप्स, 15-इंच व्हील्स, एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ आता है। इसके अलवा इसमें कई सारे और जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।