Hindi News

indianarrative

Tata Motors इस दिन लॉन्च करेगी अपनी बेस्ट सेलिंग कार की CNG वेरिएंट- देखें कितनी है महंगी

Tata Motors इस दिन लॉन्च करेगी अपनी बेस्ट सेलिंग कार की CNG वेरिएंट

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों अपने इकेट्रिक वाहनों पर तेजी से काम कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी की कई ईवी कारें सड़कों पर नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही कंपनी अपने CNG वेरिएंट कारों पर भी काम कर रही है। दरअसल, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच कई वाहन निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन और CNG वाहनों पर ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया है। अब टाटा मोटर्स भी अपने कई कारों के CNG वेरिएंट पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki और TATA के बाद अब Kia ने हिला डाला बजट, गाड़ियों के दामों में किया भयंकर इजाफा

कंपनी ने हाल ही में बताया था कि, 19 जनवरी को अपनी नई सीएनजी कारों की रेंज पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी ने मॉडल के बारे में कुछ नहीं बताया था। लेकिन माना जा रहा है कि, टियागो कार के नए सीएनजी वेरिएंट सामने आएंगे। नई सीएनजी कार की अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। Tiago CNG इस साल Tata द्वारा भारत में लॉन्च की जाने वाली पहली CNG मॉडल होगी। इसके अलावा, कंपनी को टिगोर सब-कॉम्पैक्ट सेडान, अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक, नेक्सॉन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सहित अन्य मॉडलों में भी अपनी सीएनजी लाइनअप का विस्तार करने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ही लीक हो गई 2022 Tata Nexon EV की फोटो- पहले से ज्यादा देगी रेंज और सिर्फ इतनी होगी कीमत

टियागो के सीएनजी मॉडल में किसी तरह का बदलाव होने की संभावना नहीं है। सिर्फ सिएनजी किट को छोड़कर। इस साथ ही एक अलर आईसीएनजी बैजिंग होगी जो अपने नियमित आईसीई समकक्ष से खुद को अलग करेगी। हालांकि, टियागो के लिए फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के बारे में तकनीकी विवरण अभी तक सामने नहीं आया है, उम्मीद है कि यह लगभग 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी। बता दें कि, टाटा मोटर्स ने इसी हफ्ले से अपनी अपकमिंग टियागो और टिगोर सीएनजी के लिए प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया था। लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कंपनी 19 नवंबर को इसे बाजार में उतारेगी।