Hindi News

indianarrative

Tata की आने वाली है सबसे छोटी Micro SUV कार, होगी सबसे कम कीमत

इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाली है सबसे छोटी SUV कार

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की एक से बढ़ कर एक कारें मार्केट में उपलब्ध हैं। SUV, हैचबैक, सेडान से लेकर इलेक्ट्रिक कारें कंपनी की घूम मचा रही हैं। टाटा की लाइनअप में कई कारें जो आने वाले दिनों में मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस वक्त SUV कारों की अलग ही क्रेज है, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक अपनी एसयूवी कारें लॉन्च कर रही हैं, ऐसे में टाटा जल्द ही ऐसी एसयूवी कार लेकर आ रही है जो सबसे छोटी कार होगी और साथ ही इसकी कीमत भी बाकी के मुकाबले काफी कम होगी। इस कार के आते ही माना जा रहा है कि कई SUV कारों की छुट्टी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Mahindra की इस 7-सीटर कार से उठा पर्दा- दमदार फीचर्स के साथ ऐसा होगा इंटीरियर

एक रिपोर्ट की माने तो, टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष में दो नए वाहन लॉन्च करने की योजना बनाई है और इसमें बहुप्रतीक्षित हॉर्नबिल भी शामिल है, जो एक नॉर्मल हैचबैक की तुलना में एक माइक्रो एसयूवी होगी। कोडनेम HBX के साथ Tata Hornbill का पहली बार 2019 में जिनेवा मोटर शो के दौरान खुलासा किया गया था। माइक्रो SUV के मारुति सुजुकी इग्रिस की पसंद के साथ टक्कर देने की उम्मीद है।

इसके साथ ही माइक्रो SUV को भी लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत काफी कम होगी। इसके अलावा कंपनी के एक अधिकारी ने दावा किया है कि टाटा मोटर्स वित्त वर्ष के अंत तक लगभग 250 बिक्री आउटलेट खोलेगी। वहीं, टटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस हेड शैलेश चंद्र ने कहा कि,पहले ही चार महीने बीत चुके हैं और हम 10.3 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी पर हैं। फिर भी, हमारे पास हॉर्नबिल सहित दो बड़े लॉन्च हैं, इसलिए यह अभी भी आना बाकी है। इसके अलावा , हम मौजूदा पोर्टफोलियो में लगातार रोमांचक हस्तक्षेप कर रहे हैं, इसलिए हमें इस स्थिति को बनाए रखने का पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़ें- MG Hector ने लॉन्च की अपनी यह दमदार SUV कार

इस माइक्रो एसयूवी कार के डिजाइन में एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैम्प क्लस्टर और लो माउंटेड सर्कुलर फॉग लैम्प, ट्राई-एरो पैटर्न के साथ एलईडी टेललैम्प, रूफ माउंटेड स्पॉयलर और 15 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलेगा। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। इसके साथ इसमें मल्टी-फंक्शन, 3 स्पोक और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।