Hindi News

indianarrative

भारत में लॉन्च हुई Tata की सबसे सेफ Car- दमदार फीचर्स के साथ इतनी होगी Price

India में लॉन्च हुई Tata की सबसे सेफ कार

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Moters) की एक से बढ़ कर एक कारें मार्केट में उपलब्ध हैं। SUV, हैचबैक, सेडान से लेकर इलेक्ट्रिक कारें कंपनी की घूम मचा रही हैं। इस वक्त टाटा की सबसे सेफ कार की लॉन्चिंग हुई है जिसकी लोगों को काफी समय से इंतजार था।

यह भी पढ़ें- Hyundai की इस SUV कार की भारतीय बाजार में बढ़ी डिमांड

मिलेंगे इतने कलर ऑप्शन

दरअसल, टाटा ने भारत में अपनी नई टियागो NRG को लॉन्च किया है। पिछले साल टिआगो फेसलिफ्ट के सामने आने के बाद NRG (Tata Tiago NRG Launch) के पिछले जनरेशन को बंद कर दिया गया था। नई टियागो NRG टाटा की हैचबैक टियागो के फेसलिफ्ट वर्जन पर आधारित है। कार का NRG वेरिएंट टिआगो का क्रॉसओवर वर्जन है। जो चारों ओर बोल्ड क्लैडिंग और डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ आता है। इसमें चार कलर फॉरेस्टा ग्रीन, स्नो व्हाइट, फायर रेड, क्लाउडी ग्रे कलर ऑप्शन मिलेंगे।

इंटीरियर

इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें पिछले NRG एडिशन की ही तरह ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। साथ ही इस कार को डुअल-टोन पेंट स्कीम में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके टॉप-एंड वेरिएंट के सारे बेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें 8-स्पीकर हरमन कार्डन सेटअप के साथ 7इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इंफोटेनमेंट सिस्टम को एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 2.47 लाख में घर ले आईए Honda की यह चमचमाती Car

इंजन

इंजन की बात करें तो नई टियागो NRG के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की ही तरह 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये कार 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ उपलब्ध होगी। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 10mm ज्यादा है। साथ ही कार में ABS और EBD के साथ ड्यूल फ्रंट बैग बतौर स्टैण्डर्ड के तौर पर शामिल किये गए हैं। इसके अतिरिक्त, ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट पर इस कार को 4-स्टार की रेटिंग प्राप्त है।

कीमत

टाटा टियागो NRG के कीमत की बात करें तो इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6,57,400 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 7,09,400 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। NRG पहले से ही शोरूम में उपलब्ध करा दी गई है और ग्राहक आज से ही बुकिंग या फिर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- हाईपर लूप ट्रेन, दिल्ली से मुंबई का सफर महज 1 घण्टे में!