Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, बुमराह के सिर पर गेंद मारने वाला बॉलर अब खुद हुआ चोटिल

photo courtesy google

25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला होगा। इस तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगेगा। पहले ही कई खिलाड़ी चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब इंग्लैंड का एक स्टार गेंदबाज लीड्स टेस्ट से बाहर हो गया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कंधे में चोट लग गई, जिसके बाद अब वो लीड्स टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें- हर महीने करें लाखों की कमाई, Amul लेकर आया शानदार ऑफर 

इंग्लैंड पहले ही चोटों की समस्या के कारण कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल करने में असमर्थ है। ऐसे में वुड का बाहर होना जोर का झटका माना जा रहा है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151रन से गंवाया और वह पांच मैचों की सीरीज में अभी 0-1से पीछे चल रहा है। चोटिल होने के कारण स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चितकालीन अवकाश लिया है।

यह भी पढ़ें- लाखों पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! अब NPS के तहत मिलेगा 'गारंटीड रिटर्न', जानें क्या हैं ये नई शुरुआत

अब वुड भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में क्रिकेट के अलावा भी मैदान पर स्लेजिंग का खेल खेला जा रहा था। टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड जसप्रीत बुमराह के शरीर को टारगेट करते हुए खतरनाक बाउंसर गेंदों से हमला कर रहे थे। बुमराह को दो बार गेंद सिर पर लगी। इसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर भी जसप्रीत बुमराह को भला बुरा कह रहे थे।