भारतीय क्रिकेट टीम की पहली टीम विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है तो दूसरी टीम शिखर धवन के कप्तानी में श्रीलंका में धमाल मचाए हुए है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मौचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले को 38 रनों से जीत लिया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 126 रनों पर ही समेट दिया। टी-20 मैच में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रयास से शिखर धवन काफी खुश थे। एक खिलाड़ी को लेकर उन्होंने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics2020 में खेल रहे एथलीट्स के लिए Virat और Dravid की पूरे देश से अपील
मैच के बाद धवन ने 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव की सराहना की। उन्होंने कहा कि 30 वर्षीय बल्लेबाज देखने में अद्भुत है। सूर्या ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए और अपने चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होने दूसरा अर्धशतक जड़ा। धवन ने सूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी भी की। इसके आगे उन्होंने कहा कि, सूर्यकुमार एक महान खिलाड़ी हैं और हमें उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आता है। मुझ पर दबाव हटाने की कोशिश की, जिस तरह से वह गए शॉट खेलते गए हैं, वह देखने लायक है।
यह भी पढ़ें- Team India को इंग्लैंड में ज्वाइन करेंगे ये दो धुरंधर खिलाड़ी
बताते चलें कि, श्रीलंका दौरा खत्म होने के सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारत के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में टीम इंडिया के कैंप से जुड़ेंगे। वहीं, दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी सूर्या की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सूर्या को एक कंप्लीट पैकेज खिलाड़ी बताया है।