ओलंपिक का आगाज होने वाला है। 23 जुलाई से खेल के इस महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस बार भारत के खिलाड़ी पूरे जोश के साथ टोक्यो गए हैं। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम भी मेडल का सपना संजोए जापान पहुंच चुकी है। हॉकी ऐसी खेल है जिसमें भारत का गौरवशाली इतिहास रहा है। भारतीय हॉकी की जादूगरी का दुनिया ने लोहा माना करता था। लेकिन पिछले 41 साल से ओलंपिक में भारत का हाथ खाली रहा है। भारतीय हॉकी टीम के नाम 1980 मास्को में ओलंपिक पदक रहा, उसके बाद से हॉकी इंडिया हिस्ट्री में पदक का सूखा जारी है।
हालांकि इस बार मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम काफी संतुलित लग रही है और ग्राहम रीड की कोचिंग में आत्मविश्वास से लबरेज़ है। टीम के कोच टीम को आक्रामक तरीके से खेलने के लिए लगातार मोटिवेट कर रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया काफी समय से जूझ रही थी। भारतीय टीम ने पिछले साल एफआईएच प्रो लीग में दुनिया में नंबर एक बेल्जियम, नंबर दो नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही है। हालांकि कोरोना के चलते टीम की लय टूटी लेकिन बंगलूरू शिविर में टीम के खिलाड़ी एक साथ बेहतर संवाद और तालमेल करने में सफल रहे हैं।
यह भी पढ़े: भारतीय एथलीट सीए भवानी देवी जो इस बार रचेंगी ओलंपिक में इतिहास।
रियो ओलंपिक 2016 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तान करने वाले भारत के सबसे अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रियो ओलंपिक में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर कहा है कि भारत एकमात्र टीम थी, जिसने अर्जेंटीना के खिलाफ जीत हासिल की थी, जो 2016 में ओलंपिक चैंपियन बना था। उनका मानना है कि टीम ने ओलंपिक खेलों में अपनी पिछली गलतियों से सबक सीखा है।
वहीं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड और मौजूदा सहायक कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा है कि भारत की ये टीम दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक है। शिवेंद्र सिंह का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार होगी।
शिवेंद्र ने कहा, हमारा ध्यान रफ्तार, पैनापन, कौशल और फिटनेस पर है ताकि टोक्यो में पहुंचने पर टीम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहे। हम खिलाड़ियों की मैदान पर पोजिशन के अनुसार ही अभ्यास पर फोकस कर रहे हैं। स्ट्राइकर डी के भीतर के प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं। मुझे इन खिलाड़ियों की काबिलियत पर भरोसा है और मुझे यकीन है कि यह दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक है। हम ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार होंगे।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शेड्यूल | Hockey Olympic Games Tokyo 2021 schedule
24 जुलाई: पूल ए – भारत बनाम न्यूजीलैंड, सुबह 6:30 बजे
25 जुलाई: पूल ए – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 3 बजे
27 जुलाई: पूल ए – भारत बनाम स्पेन, सुबह 6:30 बजे
29 जुलाई: पूल ए – भारत बनाम अर्जेंटीना, सुबह 6 बजे
30 जुलाई: पूल ए – भारत बनाम जापान, दोपहर 3 बजे
1 अगस्त: क्वार्टर-फ़ाइनल – यदि भारत क्वालीफाई करता है, सुबह 6 बजे
3 अगस्त: सेमीफ़ाइनल – यदि भारत क्वालीफाई करता है, सुबह 7 बजे से
5 अगस्त: मेडल मैच – अगर भारत क्वालीफाई करता है, सुबह 7 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक