टोक्यो ओलंपिक 2020 महाकुंभ में जहां दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेकर अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं तो वहीं, हारने के बाद उदास होकर वापस लौट रहे हैं। लेकिन हार के बाद भी एक खिलाड़ी को सरप्राइज मिला है। अर्जेंटीना की एक महिला तलवारबाज के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 काफी खास रहा। उसके कोच ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics से आई गुड न्यूज, Team India ने स्पेन को 3-0 से रौंदा
अर्जेंटीना की तलवारबाज़ मारिया बेलेन पेरेज मॉरिस के सामने जब कोच ने शादी के लिए प्रपोज किया तो उनके खुशी का ठीकाना नहीं रहा। उनके हार का गम मिनटों में खत्म हो गया। मारिया तीसरी बार ओलंपिक में शामिल हुईं हंगरी की एना मार्टन के खिलाफ मुकाबले में 15-12 से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पहले ही दौर में हार मिली, लेकिन इसके बाद कोच लुकास गुइलेर्मो सॉसेडो ने हाथ से लिखा हुआ एक पेपर लहराया। जिसपर लिखा हुआ था- क्या तुम मुझसे शादी करोगी प्लीज, उन्होंने स्पेनिश भाषा में अपना प्रपोजल लिखा। जिसपर मारिया ने अपनी रजामंदी दे दी।
यह भी पढ़ें- Mirabai Chanu को मणिपुर सरकार ने बना दिया डिप्टी एसपी
उनके कोच ने इससे पहले 2010 में भी शादी का प्रपोजल रखा था। लेकिन तब पेरेज ने मना कर दिया था। लेकिन इस बार उन्होंने हां कर दी। मारिया तलवारबाजी में वर्ल्ड रैंकिंग में 27वें नंबर पर हैं। उन्होंने इस बारे में हंसते हुए कहा, मैं सब कुछ भूल गई, मैंने उसे हां कह दी। वहीं सॉसेडो ने कहा कि उन्होंने ओलिंपिक के दौरान प्रपोज करने का फैसला किया था। इसके लिए मुकाबले वाली जगह पर ही एक ओलिंपिक वॉलंटियर से पेपर और पेन मांगा था ताकि वह उस पर प्रपोजल लिख सके।