Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics से आई गुड न्यूज, Team India ने स्पेन को 3-0 से रौंदा, मेडल की ओर बढ़े कदम

हॉकीः टीम इंडिया ने स्पेन को 3-0 से रौंदा

टोक्यो ओलंपिक महाकुंभ में भारत के 100 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लिए हुए हैं। अभी तक देश के खाते में वेटलिंफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है। आज पांचवे दिन की शुरुआत हो चुकी है और पुरुष हॉकी टीम ने मेडल की आस जगाते हुए अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से मात दी है।

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics, Day 5 देखिए 27 जुलाई का पूरा शेड्यूल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिली 7-1 से हार को पीछे छोड़ते हुए मंगलवार को स्पेन को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया। भारत ने शुरुआती दो गोल पहले क्वार्टर में किए जबकि तीसरा गोल आखिरी क्वार्टर में। भारत के लिए रूपिंदर पाल सिंह ने दो गोल किए जबकि सिमरनजीत ने एक गोल कियाय़ स्पेन की टीम आठ पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के बाद भी उन्हें गोल में नहीं बदल सकी।

इसके साथ ही भारत के दो युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दूसरे दौर में सातवें स्थान पर रहते हुए बाहर हो गए। इन दोनों से पदक की उम्मीद थी जो अब खत्म हो गई है। दूसरे क्वालीफिकेशन से आगे नहीं जा सके। अब टेबल टेनिस में भारत की इकलौती उम्मीद अचंता शरथ से है।

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics से आई गुड न्यूज, Team India ने स्पेन को 3-0 से रौंदा

बताते चलें कि, चौथा दिन भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुर्तिर्था मुखर्जी से मेडल की उम्मीद थी लेकिन ये दोनों धुरधंर महिला एकल में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं। महिला हॉकी ने भी निराश किया, भारत जर्मनी से 0-2 से हार गया।