भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की तलाक की खबरों ने हलचल मचा दी है…. यह कपल करीब 9 साल बाद अलग हुआ है। इस बात की जानकारी आयशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, लेकिन इसका इस तरह अंत होगा.. ऐसा किसी ने भी सोचा नहीं होगा… धवन और आयशा ने साल 2012 में शादी की थी। आयशा पहले से ही तालाकशुदा थी, दोनों फेसबुक के जरिए एक दूसरे के करीब आए थे।
धवन ने आयशा की तस्वीर भज्जी यानी हरभजन सिंह के फेसबुक अकाउंट पर ही देखी थी, तस्वीर देखते ही धवन आयशा के दिवाने हो गए थे और उन्होंने आयशा को अपने फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। फेसबुक पर शुरु हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती गई। दोनों ने शादी करने का फैसला किया, तो धवन के परिवार वालों ने ऐतराज जताया, क्योंकि आयशा पहले से ही तलाकशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। लेकिन शिखर ने अपने परिवार वालों को मना लिया और आखिरकार साल 2012 में सिख परंपरा से शादी की।
बरात में विराट कोहली समेत कई क्रिकेटर्स शामिल हुए थे, दो साल बाद दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर है। आपको बता दें कि आयशा मुखर्जी भी खिलाड़ी रह चुकी हैं, वो ट्रेंड बॉक्सर रह चुकी हैं। आयशा के पिता बंगाली और मां ब्रिटिश हैं, उनके माता-पिता भारत में ही मिले थे लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। आयशा की पैदाइश हिंदुस्तान में हुई थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही आयशा भी ऑस्ट्रेलिया चली गईं थी। यहां से उनकी पढ़ाई लिखाई भी हुई है। इस तरह उनके पास भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की नागरिकता है।