Hindi News

indianarrative

Afghan फोर्सेस ने मारा तालिबान को तो चीखा पाकिस्तान, तालिबानियों की मदद के लिए जंग में कूदी Pakistan Airforce

पाकिस्तान खुलकर तालिबान के पक्ष में आया

अफगानिस्तान में बलात कब्जे को उतारू तालिबान पर सरकारी फोर्सेस ने शिकस्त देना शुरू किया और उन्हें मैदान छोड़कर भागने पर मजबूर किया तो अब पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अफगानी सरकारी फोर्सेस के खिलाफ तालिबान को मदद देनी शुरू कर दी है। अफगानिस्तान की सरकारी फोर्सेस चोट तो तालिबान को मार रही हैं लेकिन चीख पाकिस्तान की निकल रही हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधऱी ने तो बाकयदा अफगान फोर्सेस को चेतावनी दी है कि यदि स्पिन बोलदक इलाके से तालिबान को हटाने की कोशिश की गई तो पाकिस्तानी सेना अफगान फोर्सेस पर हमला कर देगी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री के प्रवक्ता के बयान से पहले ही पाकिस्तानी वायुसेना ने तालिबान को मदद देने के लिए अफगान फोर्सेस पर कई इलाकों में हमले शुरू भी कर दिए हैं। इससे पहले खबरें यह आ रही थीं कि अफगानिस्तान की सरकारी फोर्सेस ने तालिबान को खदेड़ना शुरू कर दिया है। कई इलाकों, खास तौर से चमन बॉर्डर से तालिबानियों को मार कर वापस कब्जा कर लिया है। इस शिकस्त की खबरो से ही तालिबान के पैर उखड़ने शुरू कर हो गए हैं। तालिबानियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पाकिस्तान को खुल कर अफगानिस्तान के खिलाफ हमलो का ऐलान करना पड़ा है।

अफगानी फोर्सेस ने तालिबान को खदेड़ा

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पाकिस्तान की इस हठधर्मिता और तालिबानी आतंकियों को खुलेआम समर्थन के ऐलान के बावजूद विश्व समुदाय ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। यूएन और सिक्योरिटी काउंसिल भी अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधे बैठा हुआ है। ऐसा बताया जाता है कि 1 अगस्त से भारत यूनाईटेड नेशंस की सिक्योरिटी काउंसिल का एक महीने के लिए अस्थाई अध्यक्ष बनने जा रहा है। पाकिस्तान को आशंका है कि सिक्योरिटी काउंसिल का अध्यक्ष बनते ही भारत अफगानिस्तान को मदद कर सकता है। इसलिए वो 1 अगस्त से पहले ही अफगानिस्तान के ज्यादा से ज्यादा हिस्से पर अपने पालतू तालिबान के आतंकियों को काबिज करवाना चाहता है।

पाकिस्तान के हाथ की कठपुतली तालिबान

इससे पहले अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि अब पाकिस्तान की वायुसेना तालिबान को कई इलाकों में प्रत्यक्ष तौर से मदद प्रदान कर रही है। अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा कि 'पाकिस्तान वायुसेना ने आधिकारिक रुप से अफगान आर्मी और एयरफोर्स को चेतावनी दी है कि तालिबान को स्पिन बोलदक इलाके से हटाने की कोई भी कोशिश की गई तो पाकिस्तान की वायुसेना इसका जवाब देगी।