Hindi News

indianarrative

Corona Vaccine: बिल्कुल AK 47 जैसी है रूस की कोरोना वैक्सीन Sputnik V

Putin told Russian vaccine as effective as AK-47

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस के खिलाफ बनी वैक्सीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रूसी वैक्सीन को सबसे ज्यादा प्रभावी और कारगर बताया है। अपने देश की वैक्सीन की तुलना कलाश्निकोव राइफल से की है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वीडियो संदेश में कहा कि हमारी दवाएं उन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, जिन्हें दशकों से अलग-अलग मंचों पर उपयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- आ गया बच्चों का सुरक्षा! 12 साल बच्चों से 17 साल के युवाओं पर 96 फीसदी कामयाब

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'हमारी दवाएं उन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, जिन्हें दशकों से अलग-अलग मंचों पर उपयोग किया जा रहा है। ये दवाएं बहुत आधुनिक और आज के समय के अनुसार हैं. निस्संदेह ये सबसे विश्वसनीय और सबसे सुरक्षित हैं।

AK-47 से की तुलना

इसके साथ ही राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, 'ये वैक्सीन एके-47 (AK-47) की तरह विश्वसनीय है। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि यूरोपीय विशेषज्ञ ने कही है। और मुझे लगता है कि वो निश्चित रूप से सही कह रहे हैं।' रूसी वैक्सीन के बारे में बात करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संतोष जाहिर किया है।

यह भी पढ़े- इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान के डिप्लोमेट्स उतरे बगावत पर

पुतिन ने कहा कि, 'मैं समझता हूं कि वैश्विक प्लेटफार्म्स ने अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन का समर्थन करने का फैसला किया है, जो कि अन्य अमेरिकी-यूरोपीय कंपनी फाइजर का मुकाबला कर रही है। इन दोनों के बीच बाजार में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इसके आगे उन्होंने कहा कि 'जहां तक मुझे समझ में आता है विदेशों में विशेषज्ञों और सहकर्मियों की रिपोर्ट के अनुसार ये काफी इनोवेटिव ड्रग है और आधुनिक भी।' पुतिन ने उम्मीदें जताते हुए कहा कि बस एक्सपर्ट्स गलत न हों।