शिक्षक को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया जाता हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ऐसी वायरल हो रही हैं। जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये शिक्षक है या फिर हैवान… दरअसल, फोटो में एक टीचर बच्चे को बिल्डिंग की बालकनी से उल्टा लटकाता हुआ नजर आ रहा हैं। इस बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो शरारत कर रहा था। शरारत के बदले टीचर ने मासूम बच्चे को तालिबानी सजा दे दी। बताया जा रहा हैं कि इस बच्चे के खिलाफ डीएम ने एक्शन लिया हैं।
1:- ये बच्चा मिर्जापुर का रहने वाला है.
2:- जो स्कूल आप देख रहे हैं वो अहरौरा क्षेत्र का है.
3:- बच्चा कक्षा 2 का विद्यार्थी है.
4 : बच्चे को इसलिए उल्टा लटकाया ताकि, शिक्षा में "गुणवत्ता" आती रहे.
.. यह कैसी शिक्षा है भाई@yadavakhilesh@BrajeshYadavSP @ARajesh_SP pic.twitter.com/grikAcyU9p
— Smajwdi_Ankit_Y (@AnkitYa56507735) October 29, 2021
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: रोनाल्डो की कॉपी करने चले थे डेविड वॉर्नर, टेबल से हटाई कोका कोला की बोतल, देखें आगे फिर क्या हुआ
जानकारी के मुताबिक, मामला यूपी के मिर्जापुर जिले के अहरौरा में स्थित सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल का है। यहां 28 अक्टूबर की दोपहर सेकंड क्लास में पढ़ने वाले सोनू यादव नाम के स्टूडेंट ने गोलगप्पे खाने के दौरान दूसरे बच्चों के साथ शरारत की। उसकी इस हरकत का पता जब स्कूल के प्रिंसिपल मनोज विश्वकर्मा को लगा तो उनको गुस्सा आ गया और उन्होंने सोनू को एक पैर से पकड़ा और बिल्डिंग से नीचे लटका दिया। इस दौरान वहां आस-पास दूसरे बच्चे भी मौजूद थे। ये देख स्कूल के बाकी बच्चे डर गए।
#UPPolice #Mzp pic.twitter.com/1Yo07qhvEN
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) October 28, 2021
यह भी पढ़ें- अगले दो महीने तक इन 6 राशियों पर मां लक्ष्मी करेगी कृपा, नहीं होने देगी धन की कमी, बढ़ती जाएगी प्रॉपर्टी
उल्टा लटकाने पर सोनू छटपटाया और रो-रोकर माफी मांगने लगा। उसके बाद प्रिंसिपल ने उसे छोड़ दिया। इसी बीच घटना का फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं। इस मामले पर डीएम प्रवीण कुमार ने तुरंत एक्शन लिया और मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मनोज विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया। उनके ऊपर आईपीसी की धारा 352, 506 और जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर बच्चे के पिता रंजीत यादव ने बताया कि बच्चा गोलगप्पे खाने गया था। वहां पर बच्चों के साथ शरारत कर रहा था।