Hindi News

indianarrative

भरते हैं हर महीने EMI तो पढ़ लें यह खबर, Loan चुकाने में होगी आसानी

भारी नहीं पड़ेगी आपको कर्ज की ईएमआई

कर्ज में जब लोग होते हैं तो सबसे पहले वो यही सोचते हैं कि किसी तरह से उनके सर से ये कर्ज का बोझ उतर जाए। कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी चली गई। ऐसे में लोगों को कर्ज भरने में परेशानी हुई। आज के समय में कर्ज पाना बेहद ही आसान हो गया है जिसके चलते लोग बिना सोचे समझे कर्ज ले लेता हैं। कर्ज लेते समय भी यह ध्यान देना जरूरी है कि कौन सा कर्ज आप लेना चाहते हैं। कर्ज लेने से पहले एक योजना बना लेने से आगे आने वाले दिनों में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। ICICI बैंक कुछ ऐसे खास टिप्स के बारे में जानकारी दे रहा है जिसकी मदद से समय पर ईएमआई (EMI) कर्ज चुका सकेंगे।

Also Read: Budget 2022: ITR फाइलिंग को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, देखें अब कितना देना होगा एक्स्ट्रा Tax

किसी भी लोन खास तौर पर पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड पर लोन जिसकी ब्याज दरें ऊंची होती हैं को लेने से पहले यहां तक कि उसे एप्लाई करने से पहले भुगतान को लेकर योजना बना लें। कोशिश करें की ईएमआई की तारीख आपकी सैलरी आने की तारीख के करीब हो और कोशिश करें कि आपके खाते में कुछ एक्स्ट्रा ईएमआई के बराबर बैलेंस बना रहे जिससे सैलरी में देरी या जॉब बदलने के दौरान फुल एंड फाइनल पेमेंट में देरी पर आपके भुगतान समय पर जारी रहें, और आप पेनल्टी से बच सकें। अगर क्रेडिट कार्ड में अलग-अलग कई ईएमआई चुका रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप एक पर्सनल लोन लेकर उन सबसो चुका दें। इसके बाद आप आसानी से अपने कर्ज को मैनेज कर पाएंगे। इसके साथ ही पर्सनल लोन की मदद से क्रेडिट कार्ड पर ऊंची ब्याज दर से भी बचा जा सकता है।

Also Read: इस Bank में है खाता तो फटाफट चेक कर लें बैलेंस, Account से अपने आप कट रहे हैं पैसे

कर्ज लेने के बाद उसे लगातार रीव्यू करते रहें। अगर आपको कहीं और बेहतर दरों और बेहतर शर्तों के साथ कर्ज ऑफर हो रहा है तो बैलेंस ट्रांसफऱ का मौका हाथ से न जाने दें। अगर आपका कोई लोन चल रहा हो और आपको कहीं और से आय होती है तो कोशिश करें कि इसकी मदद से अपना लोन का कुछ भुगतान कर दें। या फिर लोन को बंद कराने की कोशिश करें। इससे ब्याज दर के बोझ से तो बचेंगे ही साथ ही समय से पहले लोन मुक्त भी हो जाएंगे।