Hindi News

indianarrative

बॉलीवुड के इस मशहूर अभीनेता का कोरोना से निधन, आर्मी ऑफिसर से बने थे एक्टर

Actor Bikramjeet Kanwarpal died Due To Coronavirus

कोरोना की दूसरी लहर में न जाने कितनों ने अपने परिवार को खो दिया। देश में इस वक्त दूसरी लहर का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आम आदमी से लेकर बड़ी हस्तियां तक, नेता से लेकर फिल्म अभिनेता तक, मीडिया से लेकर बीजनसमैन कोई भी इसस नहीं बच पा रहा है। फिल्मी दुनिया में कई कलाकारों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है। अब एक और बड़े अभिनेता के मौत की खबर आ रही है।

दअरसल, भारतीय सेना से एक मेजर के तौर पर रिटायर होने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखनेवाले अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का आज सुबह मुम्बई के सेवन हिल्स अस्पताल में निधन हो गया। वे कोरोना से संक्रमित थे और पिछले हफ्ते ही उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

बिक्रमजित कंवरपाल सेना से रिटायर होने के बाद 2003 में हिंदी फिल्मों की दुनिया में डेब्यू किया, उन्होंने कई लोकप्रिय हिंदी सीरियलों और वेब शोज में भी काम किया था और सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

इन फिल्मों में किया था काम

बिक्रमजीत कंवरपाल ने कई सुपरहीट फिल्मों में काम किया है, उन्होंने हे बेबी, क्या कूल हैं हम, 2 स्टेट्स, मर्डर‌ 2, द गाजी अटैक, आरक्षण, पाप जैसी कई और फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाईं हैं। उन्होंने शौर्य और 1971 जैसी फिल्मों में सेन्य अधिकारियों की भूमिकाएं निभाईं थीं। हाल ही में वो डिज्नी हॉटस्टार के वेब शो में एक रॉ अफसर के रोल में दिखाई दिये थे।

इन सीरियल्स में थी खासी पहचान

बिक्रमजीत सिंह ने दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है, 24, तेनाली रामा, क्राइम पेट्रोल दस्तक, सियासत, नीली छत्रीवाले, मेरे रंग में रंगनेवाली, कसम तेरे प्यार की जैसे तमाम टीवी शोज में भी अहम रोल निभाए थे।