Hindi News

indianarrative

‘भीम’ भैंसे के बड़े ठाट-बाट, हर रोज खाता है देसी घी, काजू-बादाम, खरीदने के लिए लगी 24 करोड़ की बोली

courtesy google

अभी तक आपने गाड़ी, घर, जमीनें को ही लाखों-करोड़ों में बिकते हुए सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी भैंसे की कीमत को करोड़ों में बिकते हुए सुना है। हो गए ना हैरान… जी हां, भीम नाम के इस भैंसे की कीमत एक या दो करोड़ नहीं बल्कि पूरे 24 करोड़ रुपये है। भीम अजमेर के पुष्कर के पशु मेले में तीसरी बार आया है। उसकी 24 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है, ये बोली अफगानिस्तान के एक परिवार ने लगाई है लेकिन भीम के मालिक ने बेचने के लिए मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Preity Zinta के घर आई डबल Good Newwz, 46 की उम्र में बनी जुड़वा बच्चों की मां 

भीम के मालिक जोधपुर निवासी जवाहर लाल जांगिड़ का कहना है कि वो उनके लिए अनमोल है। वो भीम को सिर्फ इस मेले में प्रदर्शन के लिए लेकर आए हैं। भीम मुर्रा नस्‍ल का भैंसा है। इस नस्‍ल की दुनियाभर में भारी डिमांड रहती है। भीम की लंबाई 14 फीट और चौड़ाई 6 फिट है। वही वजन 1500 किलो है। इसके रखरखाव पर हर महीने करीब 2 लाख रुपए पर खर्च होते है। भीम के ठाट-बाट किसी रईस इंसान से कम नहीं है। वो आम भैंसों की तरह बाजरा या कुट्टी नहीं खाता बल्कि रोजाना 1 किलो घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 25 लीटर दूध, 1 किलो काजू-बदाम खाता है।

यह भी पढ़ें-  इस एक्टर पर हमला करने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम, मर्डर की धमकी के बाद बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा

भीम के मालिक ने बताया कि वो इससे पहले 2018 और 2019 में भीम को इस मेले में ला चुके हैं. यह कई अवॉर्ड भी जीत चुका है। पुष्‍कर के अलावा नागौर, देहरादून समेत कई पशु मेले में भीम अपना प्रदर्शन दिखा चुका हैं। मालिक अरविंद के मुताबिक, 2019 में जब भीम को पुष्‍कर मेले में लाया गया था तो इसका वजन 1300 किलो था जो अब बढ़कर 1500 किलो हो गया है। 2019 में इसकी बोली 21 करोड़ रुपए लगाई गई थी, लेकिन अब तक हमें 24 करोड़ देने की बात कही जा चुकी है। इतनी कीमत पर भी हम इसे बेचने को तैयार नहीं हैं।