सबसे बड़ा रिश्ता शिक्षक और छात्र का होता है, क्योंकि शिक्षक ही छात्र को अच्छे रास्तों पर चलना सिखाता है। लेकिन जब शिक्षक ही गलत रास्ते पर चल पड़े और गुस्से में खौफनाक कदम उठा लें तो क्या हो। मामला राजस्थान का है, जहां एक शिक्षक को मामूली बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने छात्र को पीटना शुरू कर दिया। जिसके चलते छात्र का हाथ टूट गया। बताया जा रहा है कि छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने प्री टेस्ट में अपने दोस्त को एक सवाल का जवाब बता दिया था। ये देश शिक्षक का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Parag Agrawal, जिन्होंने संभाली Twitter की कमान?, जानें कितनी है संपत्ति
गुस्से से लाल-पीले शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की राजधानी जयपुर के रेनवाल कस्बे के एक निजी स्कूल में आठवीं क्लास के छात्रों का टेस्ट लिया जा रहा था। इसी दौरान जयंत नाम के एक छात्र से क्लास के किसी लड़के ने सवाल का जवाब पूछ लिया। जयंत ने मदद की भावना दिखाते हुए अपने साथी को जवाब बता दिया, लेकिन इस बात को लेकर टीचर गजेंद्र सिंह आग बबूला हो उठे। उन्होंने जयंत की जमकर धुनाई कर डाली। टीचर ने छात्र को इस तरह से पीटा कि उसे कई जगह चोट लगी और हाथ में सूजन भी हो गई।
पिटाई से जयंत के मन में डर बैठ गया। जयंत जब घर आया तो उसकी हालत और चोटें देख घर वालों ने बात जानना चाही। जयंत ने अपने घरवालों को सारी जानकारी दी। जिसके बाद घरवाले ने स्कूल में टीचर की शिकायत की। शिकायत मिलते ही प्रिंसिपल ने तुरंत कार्रवाई की और स्कूल ने टीचर को सस्पेंड कर दिया और इन सब के लिए परिवार वालों से माफी भी मांगी। परिवार वालों ने स्कूल टीचर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है।