Hindi News

indianarrative

T20 World Cup 2021: IND vs Pak- कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ये खतरनाक चक्रव्यूह!

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ये खतरनाक चक्रव्यूह!

24 अक्टूबर का दिन बेहद ही खास है, इस दिन भारत-पाकिस्तान के साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर T20World Cup 2021 पर होगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें जब-जब आमने-सामने हुई हैं तब-तब दुनियाभर की निगाहें इन दोनों पर टीकी है अब एक बार फिर से वो घड़ी आ गई है। दोनों टीमें लगभग 2.5 साल के बाद एक-दूसरे से टकराएंगी, जहां एक तरफ पाकिस्तान इसके लिए तैयार है तो वहीं टीम इंडिया ने ऐसा चक्रव्यूह तैयार किया है जिसमें पाकिस्तान की टीम आंधी की तरह उड़ जाएगी, और इसके लिए इंडिया के 5 धुरंधर ही पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाने के लिए काफी हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर पर जमकर बरसे हरभजन सिंह, बोलें- देश का अपमान करोगे तो…

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी20 विश्व कप खेले हैं और इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक समेत कुल 169 रन बनाए हैं और सबसे खास बात यह की वो एक बार भी आउट नहीं हुए हैं, कोहली ने इस साल कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 147 के स्ट्राइक रेट और 115 के औसत से सबसे ज्यादा 231 रन बनाए हैं। हालांकि, कोहली कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं है लेकिन जब विश्व कप की बात हो तो कोहली अपने फॉर्म में आ ही जाते हैं, ऐसे में इस बार हर किसी की निगाहें कोहली पर ज्यादा होगी।

केएल राहुल

आईपीएल में जदबरदस्त प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल से भी देश को काफी उम्मीदें है, केएल राहुल की टी20 विश्व कप में अहम भूमिक है, आईपीएल में उन्होंने 629 रन बनाए। जाहिर तौर पर पावरप्ले में राहुल से मिलने वाली शुरुआत भारत को मजबूत आधार देगी और वो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेलने उतरेंगे, इसलिए उनके लिए यह मैच काफी अहम है।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्य ने कहा MS Dhoni की वजह से T20 विश्व कप का भार उनके कंधों पर होगा

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा पिछले 3-4 सालों में अपने आप को कई गुना बेहत बनाया है, 2019 विश्व कप में, उन्होंने पाकिस्तान समेत 5 टीमों के खिलाफ शतक ठोके थे। इस बार देशभर को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

जसप्रीत बुमराह

बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों की भी बेहद अहम भूमिका होगी जिसके लिए सबसे ज्यादा उम्मीदें देश को जसप्रीत बुमराह से है। टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज बुमराह इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं और उनका यही फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ हुआ तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। यूएई में खेले गए आईपीएल के लगातार दो सीजन में बुमराह ने जमकर विकेट झटके हैं, बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 2 मैच खेले हैं और उन्हें 2 ही विकेट मिले हैं, लेकिन इस मैच में माना जा रहा है कि बुमराह अपनी गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा देंगे।

वरुण चक्रवर्ती

भारतीय टीम के पास एक मिस्ट्री स्पिनर है, जिसकी गेंद के आगे कई बड़े बल्लेबाजों नहीं टीक पाए हैं, और ये मिस्ट्री स्पिनर हैं, वरुण चक्रवर्ती। आईपीएल में उनकी गेंदबाजी की खौफ कई विदेशी खिलाड़ियों में देखी गई थी। वरुण चक्रवर्ती के लिए टी20 विश्व कप इस वजह से भी खास है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान टीम का अब तक सामना नहीं किया है, ऐसे में वो अपने पूरे हैंड मूव्स के साथ पाकिस्तान को चकमा देने में कामयाब रहेंगे। वरुण इस साल आईपीएल में 18 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेटे लेने वाले स्पिनर बने हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनकी बेस्ट फरफॉर्मेंस ज्यादा महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के चलते Yuvraj singh को हरियाणा में किया गया गिरफ्तार- जानिए क्या है मामला

गौर हो कि, टीम इंडिया और पाकिस्तान पिछली बार 2019 विश्व कप में हुई थी, जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा था, जिसके दम पर उन्हें जीत हासिल हुई। इस बार अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वह अपना रिकॉर्ड 6-0 कायम करने में कामयाब रहेगी।